Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

सोनिया से ED की पूछताछ पर बवाली बने कांग्रेसी, थरूर..गहलोत..पायलट हिरासत में

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज गुरुवार को ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ शुरू कर दी है। सोनिया आज सुबह प्रियंका और राहुुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर पहुंचीं थी। पूछताछ के दौरान प्रियंका वहीं अपनी मां के साथ रुकेंगी जबकि राहुल सोनिया को ईडी दफ्तर पहुंचाकर वहां से निकल गए। ईडी की असिस्टेंट डायरेक्टर लेवल की महिला अधिकारी सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही हैं। उधर कांग्रेस पार्टी ने देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दिल्ली में पुलिस ने विरोध प्रदर्शन में शामिल शशि थरूर, अशोक गहलोत, सचिन पायलट को हिरासत में लिया है।

उधर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के पास देश की जनता से छिपाने के लिए कुछ नहीं तो फिर हंगामा क्यों मचा रहे हैं। उनकी तिलमिलाहट बता रही कि दाल में कुछ न कुछ काला जरूर है। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। जब तत्काली गुजरात सीएम श्री नरेंद्र मोदी से पूछताछ हुई थी तब भाजपा ने तो हंगामा नहीं मचाया था। अब वे दूध के धुले हैं तो क्यों घबरा रहे।

सोनिया गांधी आज दिन के 12 बजे पुत्र राहुल और पुत्री प्रियंका के साथ ईडी दफ्तर पहुंची। ईडी उनसे जानना चाह रही कि उन्होंने यंग इंडिया में 38 प्रतिशत शेयर क्यों लिया। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी सोनिया का बयान मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के सेक्शन 50 के तहत दर्ज करेगी।