बॉलीवुड सनसनी जैकलीन फर्नांडिस पर चला ED का डंडा, सवा 7 करोड़ की संपत्ति अटैच
नयी दिल्ली : ठग सुकेश चंद्रशेखर से रिश्ते रखने और उससे महंगे गिफ्ठ लेने के केस मेेेें ईडी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेत्री की 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच कर ली है। ईडी ने यह कार्रवाई जबरन वसूली के मद्देनजर की है।जब्त संपत्ति में जैकलीन की फिक्स्ड डिपॉजिट भी शामिल है। बताया गया कि कुल 7.27 करोड़ की संपत्ति अटैच हुई है।
अमित शाह के नंबर को स्पूफ कर की जैकलीन से दोस्ती
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को महंगे तोहफे देने के लिए जबरन वसूली से जुटाए पैसों का इस्तेमाल किया था। सुकेश पर आरोप है कि उसने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मोबाइल नंबर को स्पूफ कर जैकलीन फर्नांडिस से दोस्ती की थी। इसका खुलासा ईडी ने अपनी चार्जशीट में भी किया है।
50 लाख का घोड़ा समेत अनेक महंगे तोहफे दिये गए
इस तरह से सुकेश ने मित्रत्रता गांठने के बाद अभिनेत्री को पांच करोड़ से अधिक के तोहफे दिये और उसके रिश्तेदारों को भी फंड दिया। ईडी ने इस संबंध में जैकलीन से कई बार पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की है। जैकलीन के अलावा सुकेश ने फर्जी तरीके से रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ से भी ज्यादा रुपए ठग लिए थे। ईडी दोनों ही मामलों में काफी समय से छानबीन कर रही है। सुकेश ने जैकलीन को गोल्ड और डायमंड जूलरी के साथ-साथ इंपोर्टेड क्रॉकरी, 52 लाख का एक घोड़ा और 9-9 लाख की चार पर्शियन बिल्लियां भी तोहफे में दी थी।