जदयू MLC राधा चरण सेठ के कई ठिकानों पर ED की रेड
पटना/रांची : जदयू एमएलसी और बालू कारोबारी राधा चरण सेठ तथा उनके पार्टनर अशोक प्रसाद के बिहार, बंगाल, ओड़िसा और झारखंड स्थित 24 ठिकानों पर ईडी ने आज सोमवार को एक साथ छापा मारा। यह छापेमारी पटना, भोजपुर, धनबाद, हजारीबाग, रांची और बंगाल-ओड़िसा के ठिकानों पर बालू के कारोबार से जुड़े मामले को लेकर की जा रही है। बिहार की राजधानी पटना के वीरचंद पटेल स्थित जदयू एमएलसी के सरकारी आवास पर दिनभर छापेमारी होती रही।
जलेबी दुकान से नेतागीरी तक का सफर
इसी वर्ष फरवरी माह में आईटी टीम ने जदयू एमएलसी सेठ के पटना, आरा, बक्सर के साथ-साथ हरिद्वार, मनाली, नोएडा, झारखंड, दिल्ली और गाजियाबाद वाले ठिकानों पर रेड डाली थी और करीब 200 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता लगाया था। जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ 70—80 के दशक में आरा रेलवे स्टेशन के बाहर जलेबी की दुकान चलाते थे। इसके बाद वे होटल व्यवसाय और फिर बालू के कारोबार में उतरे।