Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

झारखण्ड में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, खुलेंगी दुकानें
Featured झारखण्ड बिहार अपडेट

झारखंड के CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि के इतने ठिकानों पर ED की रेड

रांची : कथित टेंडर घोटाले को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी शुरू की है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय द्वारा यह छापेमारी साहेबगंज, बरहट और राजमहल समेत 18 जगहों पर जारी है। साथ ही यह कहा जा रहा है कि ईडी की इस कार्रवाई में केंद्रीय बल के जवान भी साथ में है।

विदित हो कि भाजपा ने झारखंड के सीएम पर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए हेमंत सोरेन ने अपने नाम से रांची के अनगड़ा में पत्थर खनन लीज लिया। इस मामले को लेकर जन प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन बताते हुए भाजपा ने राज्यपाल से हेमंत सोरेन को विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री के छोटे भाई और दुमका से विधायक बसंत सोरेन के खिलाफ भी खनन कंपनी में विधायक रहते साझेदार होने का आरोप है। दोनों नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।