Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

सोनिया-राहुल से पूछताछ में मिले इनपुट पर नेशनल हेराल्ड के 16 ठिकानों पर ईडी की रेड

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम ने आज मंगलवार को नेशनल हेराल्ड अखबार के दिल्ली स्थित दफ्तर समेत देशभर में इससे संबंधित 16 ठिकानों पर एकसाथ छापे मारे। ईडी ने छापेमारी की यह कार्रवाई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर की। राहुल गांधी ने ईडी की इस कार्रवाई के बाद प्रतिक्रिया दी कि हम डरने वाले नहीं। हमें तानाशाह के हर फरमान से लड़ना है।

ईडी की तरफ से कहा गया कि नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मिले साक्ष्यों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। प्रवर्तन निदेशाल की विभिन्न टीमों ने नेशनल हेराल्ड के दिल्ली स्थित कई ठिकाना के अलावा कोलकाता और मुंबई में भी छापे मारे हैं। छापेमारी अब भी जारी है। इधर राहुल गांधी ने फेसबुक पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए लिखा कि अहंकारी राजा की छवि चमकाने के लिए अरबों फूंक दिये गए। लेकिन किसी के कान पर जूं तक न रेंगी। लेकिन आम जनता कांग्रेस की आवाज है। हर देशवासी इस तानाशाही रवैये के खिलाफ एकजुट होकर डट जाए।