तेजस्वी व लालू का मॉल बनवाने वाले पूर्व MLA के घर ED की रेड

0

नयी दिल्ली/पटना : रेलवे में नौकरी के बदले जमीन वाले केस में आज शुक्रवार को ED लालू के पुत्र और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी, पुत्रियों रागिनी एवं चंदा और राजद विधायक अबु दोजाना समेत कई अहम लोगों के घर छापा मारा है। यह छापेमारी दिल्ली, मुंबई और पटना में करीब 15 से अधिक जगहों पर की गई है। पटना में फुलवारी स्थित राजद के पूर्व विधायक अबु दोजाना के आवास पर भी ईडी की रेड चल रही है। अबु दोजाना लालू परिवार के करीबी हैं और पटना में लालू परिवार के मॉल को अबु दोजाना की कंपनी ही बनवा रही थी।

पटना से दिल्ली तक 15 जगहों पर छापा

ईडी ने यह रेड उसी लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में की है जिसमें अभी दो दिन पहले ही सीबीआई ने लालू, राबड़ी और मीसा भारती से पूछताछ की थी। आज के रेड के दौरान ईडी की टीम लालू परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी कर रही है। यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान का है जब रेलवे में नौकरी के बदले प्रतियोगियों द्वारा लालू फैमिली के सदस्यों को तोहफे में जमीन दी गई थी।

swatva

लालू पुत्रियों रागिनी व चंदा के घर भी कार्रवाई

इसके अलावा यह भी आरोप है कि रेलवे ग्रुप डी में नौकरी के बदले पटना में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने पांच बिक्री सौदों, दो उपहार सौदों के माध्यम से 1,05,292 वर्ग फुट जमीन लोगों से ली। जमीन की कीमत वर्तमान सर्किल रेट के अनुसार 4.32 करोड़ रुपये है, लेकिन लालू प्रसाद के परिवार को यह जमीन इससे बहुत कम दाम में बेची गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here