लैंड फॉर जॉब घोटाले में ED ने पहली बार की तेजस्वी से पूछताछ

0

नयी दिल्ली : रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के केस में आज मंगलवार को ED ने पहली बार लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव से सवाल—जवाब किया। तेजस्वी आज सुबह दिल्ली में पूछताछ के लिए ED के सामने पेश हुए। इस केस में ईडी से पहले सीबीआई ने पिछले माह उनसे पूछताछ की थी। तेजस्वी पर सीबीआई की तलवार लटकी हुई है क्योंकि जांच एजेंसी इस मामले में उन्हें आरोपी बनाते हुए सप्लीमेंट्री चार्जशीट करने की तैयारी कर रही है। पूर्व में उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया था।

सप्लीमेंट्री चार्जशीट की तैयारी में सीबीआई

जानकारी के मुताबिक आज करीब पौने 11 बजे तेजस्वी यादव दिल्ली में ईडी के सामने पेश हुए। इससे पहले उनकी बहन मीसा भारती से ईडी पूछताछ कर चुकी है। कहा जा रहा है कि यदि सीबीआई की तरफ से अगर तेजस्वी को भी इस मामले में आरोपी बनाते हुए सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर कर दी गई तो उन्हें बिहार के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देना होगा।

swatva

क्या है रेलवे में लैंड फॉर जॉब स्कैम

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने कई प्रतिभागियों की नौकरी लगवाई और इसकी ऐवज में उनसे जमीन अपने रिश्तेदारों की कंपनियों और और अन्य तरह से ली। सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप है कि लालू यादव ने पत्नी राबड़ी, बेटी मीसा और रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर यह घोटाला किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here