पटना: जब से पाकिस्तान के द्वारा कायराना आतंकवादी हमला किया गया है। जिसमें 44 से ज्यादा भारतीय जवानों के शहीद होने की खबर आई है। पूरे देश मे पाकिस्तान के खिलाफ लोग सड़क पर उतर गए हैं। बिहार की राजधानी पटना में भी कारगिल चौक पर हज़ारों युवक-युवतियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से बिना किसी देरी के पाकिस्तान से बदला लेने की बात कही। आज कारगिल चौक पर सुबह से ही शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देनेवालों का तांता लगा हुआ था। पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर भी कारगिल चौक पहुँचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस घटना से पूरे देश मे आक्रोश है। उन्होंने ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ-साफ देश की सेना को खुली छूट दे दी है। प्रधनमंत्री ने कहा है कि समय, तिथि और जगह सेना तय करेगी।
वहीं पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह ने भी हाथों में भारतीय झंडा लेकर पाकिस्तान के खिलाफ बदला लेने की बात कही। पटना यूनिवर्सिटी में पीजी की पढ़ाई कर रहे छात्र रोहित ने कहा कि भारत को इस समय सारे काम छोड़कर सिर्फ पाकिस्तान को सबक सिखाने की ज़रूरत है। हमारे 40 जवानों को पाकिस्तान ने मारा है हमे भी पाकिस्तान के 40 हज़ार सिर चाहिए।
इधर व्यवसायियों के अनेक संगठनों ने भी कारगिल चौक पहुंचकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। ठाकुरवाड़ी रोड, व्यवसायी संघ के रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि देश की सारी जनता इस समय सरकार के साथ खड़ी है। लेकिन सरकार अभी भी कह रही है कि एक्शन लिया जाएगा। हमे अश्वाशन नहीं चाहिए। हमे एक्शन चाहिए। एक सिर के बदले हमे हज़ार सिर चाहिए। 40 सैनक शहीद हुए हैं, हमें 40 हज़ार सिर चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यदि कुछ दिनों तक विकास रुक जाता है तो रुक जाए। लेकिन पाकिस्तान से बदला हर हाल में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे सैनिकों का खून बहाया है तो पाकिस्तान में भी खून बहना चाहिए। वहीं एक दूसरे व्यवसायिक संघ (चूड़ी व्यवसायिक संघ) के विजय केशरी ने कहा कि पूरा देश शहीदों के साथ खड़ा है। जरूरत पड़ने पर हम उनके परिवार को हर तरह से मदद करने को भी तैयार हैं। आज हमारे संघ के हज़ारों सदस्य यहां आए हुए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
(मानस द्विवेदी)