दस राज्यों के रोवर स्काउट कुम्भ मेले में करेंगे सेवा कार्य

0

प्रयागराज/पटना : कुम्भ मेले में सेवा कार्य हेतु भारत स्काउट और गाइड के दूसरे सेवा शिविर का बुधवार को उद्घाटन हुआ। शिविर का उद्घाटन प्रयागराज के ट्रैफिक एसपी ओपी सिंह ने किया। शिविर में प्रधान भारत स्काउट और गाइड पूर्वी भारत के क्षेत्रीय संगठन आयुक्त (स्काउट) बबलू गोस्वामी ने बताया कि इस सेवा शिविर में 10 राज्यों के रोवर स्काउट भाग ले रहे हैं। जिनमें असम, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, ईस्टर्न रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, एनएफ रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे के प्रतिभागी शामिल हैं। रोवर स्काउट्स को मुख्य रूप से प्राथमिक चिकित्सा, खोया-पाया केंद्र एवं यातायात व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। उसके अलावा यदि प्रशासन को अन्य किसी क्षेत्र में भी स्काउट्स के सहयोग की जरूरत पड़ी तो हम पूरी ततपरता के साथ तैयार हैं। इस शिविर के सफल संचालन में उत्तर प्रदेश के उप राज्य संगठन आयुक्त सुरेश तिवारी, प्रदीप गुप्ता, जिला संगठन आयुक्त वेद प्रकाश, रोवर लीडर सहदेव दास आदि भी विशेष सहयोग प्रदान करेंगे।
विशाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here