Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

दूल्हे को था कोरोना, फिर भी करा दी शादी! दो दिन में ही विधवा हुई दुल्हन

पटना : बिहार में कोरोना के बेकाबू होने का आलम यह है कि जहां इसने बीते 24 घंटे में भोजपुर के एक आईपीएस अफसर को अपनी चपेट में ले लिया, वहीं पटना के पालीगंज में इस वायरस ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दुल्हन को दो दिन के अंदर ही सुहागन से विधवा बना दिया। मामला पटना से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर पालीगंज इलाके का है। यहां दूल्हे समेत एक शादी में शामिल 95 मेहमान कोरोना संक्रमित हो गए। इनमें से जहां दूल्हे की शादी के दो दिन बाद ही मौत हो गई, जबकि 80 अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

पटना के निकट पालीगंज की घटना, सभी बाराती संक्रमित

बताया जाता है कि 30 वर्षीय दूल्हा गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और शादी करने 12 मई को पटना अपने गांव डीहपाली आया था। इसी दौरान उसके अंदर कोविड-19 के लक्षण पाए गए मगर परिवार वालों ने जांच कराने के बजाए उसकी शादी करवा दी। लेकिन शादी के 2 दिन बाद ही उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई और पटना एम्स ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

शादी में कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ी धज्जियां

पूरे मामले की भनक जब जिला प्रशासन को लगी तो शादी में शरीक सभी मेहमानों की कोरोना जांच कराई गई। जांच के बाद 80 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। हालांकि दुल्हन संक्रमित नहीं मिली लेकिन प्रशासन ने बताया कि पूरे मामले में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं। किसी भी विवाह समारोह में केवल 50 लोगों के शिरकत करने की इजाजत है मगर इस शादी में गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए।