छपरा : सारण जिलांतर्गत मांझी थाना क्षेत्र के उद्यानपुर गांव के एक दूल्हे और उसके पिता को पत्नी रहते दूसरी शादी करने के आरोप में पुलिस ने धर दबोचा। जानकारी के अनुसार सुरेश प्रसाद और उनके पुत्र धनंजय प्रसाद को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब धनंजय दूल्हा बनकर शादी के लिए जा रहा था। बताया जाता है कि धनंजय की शादी 2012 में झारखंड के जमशेदपुर मांनगो गांव निवासी प्रियंका कुमारी के साथ हुई थी। लेकिन 6 महीने के बाद मारपीट व दारु पीने के कारण दोनों अलग रहने लगे। फिर जब धनंजय दूसरी शादी के लिए दूल्हा बनकर तैयार हुआ, तब प्रियंका पुलिस लेकर पहुंच गई और पुलिस ने धनंजय को गिरफ्तार कर लिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity