दवा दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई पर रोक, दवा दुकानों के निरीक्षण में एकरूपता और पारदर्शिता रखने, विभागीय निरीक्षण के दौरान उत्पीड़न पर रोक आदि को लेकर बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर राज्यव्यापी बंद की है। दवा दुकानदारों के हङताल पर चले जाने से मरीजों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पङ रहा है। इस बीच औषधि निरीक्षक ने कई दवा दुकानदारों को दुकान खोलने का विधिवत आदेश निर्गत किया है बावजूद इसके कहीं कोई असर नहीं पङ रहा है। प्रदेश के किसी-किसी जिले के एक भी दवा दुकानदारों ने आदेश का पालन नहीं किया है।
इसी को देखते हुए मुजफ्फरपुर औषधि निरीक्षक विकास शिरोमणि ने बताया कि जनहित को देखते हुए प्रशासन की ओर से ने दस दवा दुकानों की सूची जारी की है जो बंदी के दौरान खुली रहेंगे।
– केडीकेएम मेडिकल हॉल, जूरन छपरा रोड नंबर-2
– केडीकेएम ड्रग स्टोर, जूरन रोड नंबर-2
– न्यू कृष्णा मेडिकल, हॉस्पिटल रोड
– प्रशांत मेडिकल, जूरन छपरा रोड नंबर-4
– ओम मेडिसिन, मेन रोड, जूरन छपरा
– मेडिकल कॉर्नर, मिठनपुरा चौक
-हिमांशु मेडिसिन्स, कलमबाग चौक
– मेडिसिन ट्रेडर्स मोतीझील
– एआर मेडिसिन्स, सरैयागंज टावर
– साक्षी मेडिकल हॉल, पीएनटी चौक
हालांकि पटना में ज़रूरत के अनुसार दवाई की दुकानें नहीं खुली हुई है। पीएमसीएच, NMCH तथा अन्य निजी अस्पतालों के पास की दवा दुकानें खुली हुई है। ज्ञात हो कि बीसीडीए के संयुक्त सचिव और वरीय नेता दिलीप कुमार जालान ने कहा था कि इस बंद से अस्पतालों की दवा दुकानें व इमरजेंसी दवाओं की आपूर्ति को मुक्त रखा जाएगा।