नवादा : नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के ज्यूरी पंचायत के डुमरी गांव निवासी संजीव कुमार उर्फ दासो साव के किराना दुकान में रंगदारी का पर्चा चिपका कर अपराधियों ने 15 लाख रूपये की रंगदारी मांगी है। नहीं देने पर दुकान मालिक की उसके तीनों भाईयों समेत हत्या कर देने की धमकी दी गयी है।
बताया जाता है कि पिछले दिन डुमरी गांव निवासी मोती साव के पुत्र संजीव कुमार उर्फ दासो साव की नकाबपोश अपराधियों ने पकरीबरावां-कौआकोल पथ के बुधौली मोड़ पर जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद 15 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की। नहीं देने पर उसके तीन भाइयों समेत हत्या की धमकी देकर अपराधी चले गए। घटना तब घटी जब उक्त दुकानदार बाजार से दूध की डिलिवरी कर मोटरसाइकिल से अपने घर वापस आ रहा था। इसी दौरान बाजार से एक बाइक सवार उसके साथ-साथ आगे—पीछे चल रहा था। वह बाइक कचना मोड़ से स्पीड बढ़ा कर आगे हो गया। बुधौली मोड़ के समीप पंहुचते ही अन्य बाइक से लगभग 7-8 की संख्या में कुछ लोग अपने मुंह पर गमछा लगाकर खड़े थे। जब वह पंहुचा तो उक्त लोगों ने बाइक को रुकवाया। बाइक के रुकते ही लप्पड़-थप्पड़ शुरू कर दिया ।
कुछ देर के बाद कौआकोल की ओर से एक बाइक आते देख अपराधियों ने उसे धमकाते हुए कहा कि 3-4 दिनों के अंदर 15 लाख रुपए व्यवस्था करके रखना नहीं तो तीनों भाइयों की हत्या कर देंगे। जाते-जाते कहा कि अगर पुलिस को सूचना दी तो भी हम तुम्हें और तुम्हारे भाइयों की हत्या कर देंगे।
घटना से डरा-सहमा दुकानदार अपने घर चला गया। इसकी जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी। प्रत्येक दिन की तरह जब वह अपने ही गांव की मुशहरी में संचालित किराना दुकान कल रविवार को खोलने गया तो दुकान की दीवार पर फिर वही 15 लाख की रंगदारी की मांग लिखा एक पर्चा चिपका हुआ देखा। इसमें रंगदारी नहीं देने पर तीनों भाई की हत्या की धमकी की बात लिखी थी। इस घटना से भयभीत दुकानदार ने पकरीबरावां अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा को सूचना दे सुरक्षा की गुहार लगाई। एसडीपीओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपने दल-बल के साथ डुमरी गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली। जानकारी इक्ट्ठा कर पीड़ित को अपने साथ रूपौ लेकर चले गए।
इस बाबत पूछे जाने पर एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अतिशीघ्र ही मामला सुलझा लिया जाएगा। मामला चाहे जो हो घटना से गांववासियों के साथ-साथ क्षेत्र के व्यवसायियों में भय का वतावरण व्याप्त हो गया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity