नशे में टूल अपराधियों ने किया थानों पर फायरिंग, 1 गिरफ्तार
पटना : बिहार में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है।अपराधी अब इतने बेखौफ हो गए हैं कि वे पुलिस के दरवाजे पर आकर फायरिंग करके चले जा रहे हैं। वहीं पुलिस इसके बाबजूद पुलिस कुछ कड़ा एक्शन ले नहीं पा रही। ऐसा ही एक ताजा मामला नवगछिया का है। यहां बेखौफ अपराधियों ने गोपालपुर थाना के मुख्य द्वार पर जमकर फायरिंग की। फायरिंग के बाद सारे बदमाश मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार यह मामला होली की रात का है। जहां नवगछिया गोपालपुर थाना के मुख्य द्वार पर नशे में चूर कुछ असामाजिक तत्वों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। उस दौरान थाने में कम ही लोग मौजूद थे। होली को लेकर थाने का आधा स्टाफ पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे इसी क्रम में तीन की संख्या में बाइक पर आए बदमाशों ने थाने के सामने फायरिंग की और भाग गए। इस बारे में प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तीनों बाइक सवार 25 से 30 साल के थे।
वहीं थाने पर फायरिंग की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार एवं गोपालपुर थाना अध्यक्ष भारत भूषण ने करवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शक के अधार पर एक युवक को पकड़ा है। उससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी थाने पर फायरिंग करने वालों में शामिल था।
इस घटने को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि हमने 3 बाइक सवारों में से एक बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उन्होंने दो अन्य व्यक्तियों का नाम नहीं बताते हुए कहा कि हम जल्द ही छापेमारी कर बाकी दोनों को भी पकड़ लेंगे।