नयी दिल्ली : यूएस से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बीच हवा में नशे में धुत्त एक यात्री ने एक 70 वर्ष की वृद्ध महिला यात्री पर पेशाब कर दिया। इससे उड़ान के दौरान हंगामा मच गया। एयर इंडिया ने इस मामले में उस नशेड़ी यात्री के खिलाफ एफआई दर्ज कराने के साथ ही कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उस शख्स को किसी भी विमान में उड़ान के लिए बैन कर दिया जाएगा। मामला 26 नवंबर 2022 का ही है जिसमें बिजनेस क्लास में एक महिला सहयात्री पर नशे में धुत्त एक मेल यात्री ने पेशाब कर दिया। इस संबंध में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एयर इंडिया ने इस घटना में एक आंतरिक समिति का भी गठन किया है और पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की है। समिति का इस मामले में फैसला आना अभी बाकी है। जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला यात्री ने घटना के बाद इसकी शिकायत विमान के केबिन क्रू से की थी। लेकिन तब तत्काल उक्त यात्री को डिटेन नहीं किया गया और वह आराम से दिल्ली एयरपोर्ट से निकल गया था।