Gm रोड में गोली मारकर दवा करोबारी की हत्या , बगल के दुकानदार ने मारी गोली
पटना : पटना में दावा का सबसे बड़ी मंडी गोविंद मित्रा रोड में शनिवार की दोपहर दवा कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
जीएम रोड के जय होटल के नीचे रजनीश सर्जिकल के मालिक संजीव सिन्हा और उनके स्टाफ को बगल के ही मां दुर्गा सर्जिकल के दुकानदार ने गोली मार दी और फरार हो गया है।गंभीर रूप से घायल संजीव को तुरंत ही PMCH ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। स्टाफ सन्नी भी घायल है।
वहीं, दूसरी तरफ इस घटना के बाद जीएम रोड के तमाम दावा कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी है। जिससे इस कोरोना संक्रमण के इस दौर में मरीजों को और अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं इस घटना के बाद पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुकान के अंदर लगे CCTV कैमरे को देखा और CCTV के आधार पर हत्यारे की गिरफ्तारी की कार्रवाई करने का आदेश दिया।
संजीव सिन्हा के साथ पहले गाली-गलौज
इस दौरान एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि रजनीश मेडिकल हॉल के ठीक बगल में मां दुर्गा सर्जिकल है। मां दुर्गा सर्जिकल के सोनू ने रजनीश मेडिकल के मालिक संजीव सिन्हा के साथ पहले गाली-गलौज की थी। फिर विकेट से मारा। संजीव द्वारा विरोध किए जाने पर कट्टा व पिस्टल निकाल लिया और दोनों से गोली चलाई। गोलीबारी में संजीव सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी मौत हो गई। उनका स्टाफ सन्नी भी घायल है। इसे भी पेट और सीने में दो गोली लगी है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी वारदात CCTV में कैद है। इसमें साफ दिख रहा है कि सोनू ने अपनी दुकान बहुत आराम से बंद की और फिर चंद मिनटों में वारदात को अंजाम देकर बगल की गली से ही फरार हो गया। CCTV के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बना दी गई है, जो छापेमारी करने में जुटी है।