Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट समस्तीपुर

दारूबंदी पर नीतीश को ड्राइवर की ‘ट्रेनबंदी’ वाली ललकार, पढ़ें हैरान करने वाला वाकया

पटना/समस्तीपुर : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट दारूबंदी किस कदर फेल है इसकी एक हैरान कर देने वाली बानगी ​समस्तीपुर—सहरसा रेल रूट पर स्थित हसनपुर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली। यहां एक यात्री ट्रेन के ड्राइवर को दारू की ऐसी तलब लगी कि उसने बेवजह घांटों रेलगाड़ी को स्टेशन पर खड़ा रखा। इस दौरान उक्त ट्रेन ड्राइवर दारू खरीदने बाजार चला गया। वहां उसने जमकर शराब पी और नशे में हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे दारूबंदी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर ड्राइवर गया दारू पीने

वाकया समस्तीपुर—सहरसा रूट पर हसनपुर रेलवे स्टेशन का है। गाड़ी नंबर 05278 वाली यह ट्रेन समस्तीपुर से वाया हसनपुर—सहरता जा रही थी। हसनपुर पहुंचने पर ट्रेन के सहायक चालक कर्मवीर यादव को दारू के लिए बेचैनी हुई। वह ट्रेन को छोड़कर पास ही के हसनपुर के बाजार में शराब पीने के लिए चला गया।

दारू की तलब में घंटों परेशान हुए रेल यात्री

दारू की तलब में इस तरह किसी यात्री ट्रेन को बेवजह स्टेशन पर घंटों रोका जाना, वह भी सीएम नीतीश के दारूबंदी वाले बिहार में, काफी हैरान करने वाला है। बिहार छोड़िये पूरे देश में शायद इस तरह के वाकये की कोई और मिसाल नहीं मिलेगी। इधर करीब दो घंटे की देरी के बाद जब ड्राइवर के नशे में गिरफ्तार होने की सूचना स्टेशन पर पहुंची तो इस ट्रेन को रेलवे ने दूसरे ड्राइवर द्वारा सहरसा के लिए रवाना किया।