Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured मनोरंजन

दृश्यम 2 पर्दे पर ‘वनीला आइसक्रीम’ का मजा, 100 करोड़ का आंकड़ा पार

हिट फिल्म ‘दृश्यम’ की सीक्वल ‘दृश्यम 2’ का क्लाइमेक्स ही फिल्म की असल जान है और इसका पहले से पता होने के बाद भी इसका फिर से आनंद लेना कुछ कुछ वैसा ही जैसे वनीला आइसक्रीम का स्वाद पता होने के बाद भी उसे बार बार खाने के लिए मन का ललचाते रहना। यही कारण है कि यह फिल्म दर्शकों को इस कदर बांधने में सफल हो रही है कि 7 दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

अजय देवगन, तब्बू का दमदार अभिनय

दृश्यम 2 की शूटिंग अभी इसी साल फरवरी में शुरू हुई और फिल्म सिनेमाघरों तक महज 9 माह में पहुंच भी गई। मूल रूप से मलयालम में बनी दोनों फिल्में कामयाब रहीं। हिंदी में भी ‘दृश्यम’ हिट रही और अब ‘दृश्यम 2’ भी उसी राह पर है। फिल्म ‘दृश्यम 2’ का असली सितारा इसकी कसी हुई कहानी है। मूल फिल्म में हालांकि फिल्म का शुरुआती हिस्सा थोड़ा धीमा लगता है, इसकी रीमेक में निर्देशक अभिषेक पाठक ने फिल्म को थोड़ा कस दिया है। दिलचस्प बात ये है कि मलयालम में बनी ‘दृश्यम 2’ देखने के बाद भी इसका हिंदी रीमेक देखने की उत्सुकता आखिर तक बनी रहती है।

निर्माताओं ने शुक्रवार को कहा कि अजय देवगन की सुर्खियों वाली दृश्यम 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। एक प्रेस नोट में, प्रोडक्शन बैनर पैनोरमा स्टूडियोज ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस के नवीनतम आंकड़े साझा किए, जो 18 नवंबर को रिलीज होने पर सकारात्मक समीक्षा के साथ खुले।

बयान में कहा गया, “फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और ओपनर फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 100 करोड़ रुपये क्लब में प्रवेश कर लिया है।”
यह फिल्म देवगन की 2015 की क्राइम थ्रिलर “दृश्यम” की सीक्वल है, जो इसी नाम की मोहनलाल-स्टारर मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक थी। फरवरी 2021 में रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म का सीक्वल।

“दृश्यम 2” में श्रिया सरन, तब्बू, रजत कपूर, और इशिता दत्ता और अक्षय खन्ना भी हैं। इसे भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को वायकॉम 18 स्टूडियो, टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

(हर्षिता पांडेय, जनसंचार विभाग, पटना विवि)