विधानसभा कर्मियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य, जींस टी-शर्ट पर कार्रवाई
पटना : बिहार विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा विधान सभा सचिवालय के कर्मियों को अपने कार्यशैली में बदलाव करने का आदेश दिया है।
दरअसल विधान सभा सचिवालय के कर्मियों के साथ हुई बैठक के दौरान अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कर्मियों का सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अब मटरगश्ती नहीं चलने वाली है। विधानसभा कर्मियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव करना होगा और अगर वह इस आदेश के बाबजूद मटरगश्ती या गप्पबाजी करते हुए पकड़े गए तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सचिवालय कर्मियों के लिए जो ड्रेस कॉड निर्धारित किया गया है उसी ड्रेस कोड में आने का कष्ट करेंगे वरना जींस टीशर्ट पहनकर आने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मी कार्यालय समयावधि में अपने स्थान पर नहीं पाया जाता है तो ऐसे में उनसे ऊपर संबंधित अधिकार उन पर कार्रवाई करेगें।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विधान सभा सचिवालय के लिए चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हो या सुरक्षाकर्मी हो सभी को अपने ड्रेस में ही विधान सभा सचिवालय आने की अनुमति मिलेगी।
इसके अलावा विधान सभा सचिवालय कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सदन की एक गरिमा है इसे बनाए रखने में सहयोग करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह समय समय पर सचिवालय का औचक निरीक्षण करेंगे।साथ ही निरीक्षण के दौरान जहां कहीं भी खामियां होगी उस पर एक्शन लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है। इस मंदिर से माध्यम से मुझे और सभी माननीय विधायकों को जनता की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस लिए आप सब भाग्यशाली हैं कि इस आप इस मंदिर के महत्वपूर्ण भाग है।