Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट में DRDO वैैज्ञानिक अरेस्ट, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

नयी दिल्ली : इसी माह दिल्ली के रोहिणी कोर्ट हुए ब्लास्ट में पुलिस के खुलासे से देश में सनसनी मच गई है। पुलिस के अनुसार रोहिणी कोर्ट नंबर 102 में हुए धमाके के लिए बम डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक ने प्लांट किया था। उसका एक वकील से विवाद चल रहा था, जिसे वह मारना चाहता था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों हर एंगल से वैज्ञानिक के कनेक्शन की जांच कर रही है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी

जानकारी के अनुसार पुलिस को इस ब्लास्ट में डीआरडीओ वैज्ञानिक भारत भूषण कटारिया के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मौके से जो काले रंग का बैग मिला उसके लोगो और उसमें से मिले फाइलों की जांच में अहम लीड मिली। फिर फाइल जहां बनी वहां हुई जांच और सीसीटीवी फुटेज में वैज्ञानिक को उसी बैग के साथ दिखने के बाद पुलिस पक्की हो गई।

9 दिसंबर को हुआ था कोर्ट में धमाका

इसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक के घर छापा मार उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके घर से कई वस्तुएं ऐसी बरामद हुईं जिनका ब्लास्ट से सीधा संबंध दिख रहा था। मामले की जांच में दिल्ली पुलिस के साथ ही एनएसजी को भी लगाया गया था। अब वैज्ञानिक के रा​ष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित कनेक्शन की जांच की जा रही है।