डॉ. साहब के जाने से समूचा बिहार मर्माहत, 3 दिन का राजकीय शोक
पटना : बिहार के तीन—तीन बार मुख्यमंत्री रहे डा. जगन्नाथ मिश्र के निधन से समूचे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। राज्यपाल, मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। डा. मिश्रा का पार्थिव शरीर मंगलवार की दोपहर दिल्ली से पटना लाया जाएगा और लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। अंतिम संस्कार पैतृक गांव सुपौल जिले के बलुआ में होगा। इसबीच राज्य सरकार ने उनके सम्मान में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने किया फोन, दिल्ली गए मोदी
सीएम नीतीश कुमार ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि जगन्नाथ मिश्रा एक प्रख्यात राजनेता एवं शिक्षाविद थे। बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है। उनके निधन से न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के राजनीतिक, सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
इधर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शोक जताया तथा दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वे जगन्नाथ मिश्रा के दिल्ली स्थित आवास जाकर उनको श्रद्धांजलि देंगे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी डॉ. मिश्रा के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
बिहार के कई अन्य नेताओं यथा— मंत्री नीरज कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने—अपने तरीके से डा.मिश्रा को श्रद्धांजलि दी।