छपरा : डा. राजकुमार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजेंद्र महाविद्यालय का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश के बाद सोमवार को डा. राजकुमार ने प्रभारी प्राचार्य के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस पद पर नियुक्ति से पहले वे स्नातकोत्तर जंतु विभाग के एचओडी और वरीय अध्यापक के तौर पर कार्यरत थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कॉलेज के पुराने गौरव को स्थापित करने की दिशा में सभी जरूरी कदम वे उठाऐंगे। बताते चलें कि राजेंद्र महाविद्यालय के निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर बीसी यादव ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विश्वविद्यालय ने डॉक्टर राजकुमार को राजेंद्र कॉलेज का प्रभारी प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity