डॉ. राधाकृष्णन का पटना कॉलेज से है विशेष संबंध : प्रो. तरुण कुमार

0
HOD Prof- Tarun Kumar addressing the Teacher Day Ceremony at BMC dept of Patna College

पटना : पटना कॉलेज के जनसंचार विभाग में गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. तरुण कुमार ने छात्र—छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महान शिक्षक एवं भारत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस देशभर में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन का पटना कॉलेज से विशेष संबंध है। 1963 में पटना कॉलेज के शताब्दी समारोह में डॉ. राधाकृष्णन बतौर राष्ट्रपति इस कॉलेज में आए थे और व्याख्यान दिए थे। इस संदर्भ में पटना कॉलेज के लिए शिक्षक दिवस और भी विशेष हो जाता है। डॉ. राधाकृष्णन द्वारा संविधान सभा के गठन के दौरान दिए गए ऐतिहासिक भाषण के सारांश को प्रो. कुमार ने विद्यार्थियों के बीच सुनाया और डॉ. राधाकृष्णन के गुणों को आत्मसात करने की नसीहत दी।

Teachers were felicitated by students at BMC dept of Patna College

इससे पूर्व जनसंचार के छात्र—छात्राओं द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आदर्श, पीयूष, ज्योत प्रकाश, तमन्ना, स्नेहा, रितिका, अंकिता, ने शिक्षकों के प्रति अपने संबोधन और कविता वाचन तथा गायन से मन मोह लिया। केशव ने गिटार बजाकर जब एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तु​ति दी, तो उपस्थिति श्रोता मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे। तृतीय वर्ष के छात्र अमन झा की गजलों पर लोग वाह—वाह कर उठे। कार्यक्रम का संयोजन माधवेंद्र मुरारी ने किया और भार्गवी व शिशिर ने मंच संचालन किया। इसके बाद शिक्षकों को तुलसी पौधा और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानिक किया गया। इस अवसर पर जनसंचार विभाग के शिक्षक डॉ. गौतम कुमार, मुदसिर सिद्दीकी, प्रशांत रवि, प्रशांत रंजन, जगजीवन कुमार, तेजनारायण हिंदी विभाग की शिक्षिका डॉ. विभा, मार्तण्ड और नम्रता कुमारी उपस्थित थीं।

swatva

(राहुल कुमार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here