Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

डॉ. मिश्रा का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, विस परिसर में श्रद्धांजलि

पटना : तीन बार बिहार मुख्यमंत्री रहे डॉ जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर आज मंगलवार को दिन के एक बजे के करीब दिल्ली से पटना लाया गया। इस मौके पर कांग्रेस, जदयू और भाजपा के कई नेता तथा कार्यकर्ता एअरपोर्ट पर मौजूद रहे। डा. मिश्रा के पार्थिव शरीर को हवाई अड्डे से सीधे विधानसभा लाया गया जहां उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। अंतिम दर्शन के लिए डा. मिश्रा की पार्थिव देह शास्त्रीनगर स्थित आवास पर रखा जायेगा। डा. मिश्रा का अंतिम संस्कार कल बुधवार को पैतृक गांव सुपौल के बलुआ में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा।
गौरतलब है कि डा. मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे। पहली बार 1975 में, फिर दूसरी बार 1980 में तथा तीसरी बार वे 1989 से 1990 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। डा. मिश्रा 90 के दशक में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी रहे थे। राजनीति में आने से पूर्व उन्होंने अपने जीवन का आगाज बिहार यूनिवर्सिटी में बतौर लेक्चरर और प्रोफेसर किया था। सोमवार को लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में डा. मिश्रा का निधन हो गया था।