डोरीगंज में बालू लदे ट्रक की ठोकर से अधेड़ की मौत, पूर्व सांसद ने लगाया अवैध वसूली का आरोप
छपरा : डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गरखा रोड मे लोदीपुर चिरांद गाँव के देवी मन्दिर के सामने बालु लदे ट्रक की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर दो बजे की है। जब लोदीपुर चिरांद निवासी मुंशीलाल राय का 50 वर्षीय पुत्र रविन्द्र राय अपने घर से निकल कर पैदल ही देवी मन्दिर की तरफ जा रहे थे, तभी गरखा की तरफ जा रही एक बालु लदी ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रविन्द्र राय दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उनकी मृत्यु से परिजनों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इधर,घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चिरांद गरखा रोड को जाम कर दिया और पुलिस पर अवैध वसुली का आरोप लगाते हुए वरिय पदाधिकारी को बुलाने की माँग करने लगे हैं। वहीं सुचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस एवं अवतार नगर पुलिस को भी लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
स्थानीय पुलिस इसका जिम्मेदार
इस घटना को लेकर स्थानीय निवासी पुर्व सांसद लालबाबु राय ने कहा कि बालु लदे वाहनों के आवागमन के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि मै पिछले सात दिनों से घर पर हुँ,बालु लदे वाहनों के आवागमन के कारण यहां जाम लग जाती है, जिसके कारण मुझे भी पैदल ही डोरीगंज बाजार जाना पड़ता है। उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसका जिम्मेदार बताते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस कुछ गुण्डे तत्वों के लोगों से मिलीभगत कर अवैध वसुली कर रही है। उन्होंने कहा कि मैने सड़क अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री से मिला था जिसका पत्र छपरा प्रशासन के पास आ गया है लेकिन उसपर आज तक कोई कार्यवाई नही हुई है।