डोरंडा ट्रेजरी मामले में पेश हुए लालू, कोर्ट से हंसते हुए बाहर निकले

0

रांची : चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। कोर्ट ने उनसे कुल 34 सवाल पूछे जिनका जवाब लालू ने दिया। इस दौरान करीब दो घंटे तक लालू कोर्ट में रहे। कोर्ट से निकलते वक्त काफी दिनों बाद उनकी सार्वजनिक झलक मिली जिसमें वे मुस्कुराते हुए दिखे।

चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू आज डोरंडा कोषागार मामले में पेशी के लिए पहुंचे। कोर्ट कैंपस में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये थे। लालू के सहयोगी भोला यादव भी उनके साथ थे। लालू के वकील ने बताया कि डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में आइपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज कराया गया है। लालू को देखने के लिए अदालत के बाहर सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। लालू ने यहां मुस्‍कुराकर सबका अभिवादन किया।

swatva

लालू चारा घोटाले के चार मामलों में अब तक सजा पा चुके हैं। उन्‍हें रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में कैदी नंबर 3351 के रूप में रखा गया है। हालांकि 11 गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लालू को फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में रांची के रिम्‍स में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here