Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

दोपहर बाद वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, उपचुनाव में दिखेगा पार्टियों का दमखम

पटना : राज्य की पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। शुरुआत में तो वाटिंग की रफ्तार ढीली रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लग गईं। जानकारी के अनुसार 2 बजे तक समस्तीपुर संसदीय सीट पर 26 फीसदी और पांच विधानसभा क्षेत्रों में 25.32 फीसदी वोट पड़े थे।

विदित हो कि उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। खासकर राजद के लिए ये उपचुनाव लिटमस टेस्ट की तरह हैं। इसमें तेजस्वी की कार्यक्षमता की कड़ी परीक्षा हो रही है। उधर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भतीजे प्रिंस राज समेत कई नेताओं की किस्मत का फैसला उपचुनावों के जरिये होना है। बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस चुनाव को सियासी पार्टियां सेमीफाइनल के तौर पर देख रही हैं। 24 अक्टूबर को चुनाव का परिणाम आएगा। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव के लिए पारा मिलिट्री फोर्स की 25 कंपनियों को तैनात किया गया है। अभी तक का चुनाव शांतिपूर्ण रहा है।