दोपहर बाद वोटिंग ने पकड़ा जोर, 2 बजे तक 36 फीसदी मतदान

0

पटना : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में आज बिहार की आठ सीटों समेत देशभर के आठ राज्यों के 59 संसदीय सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। दोपहर दो बजे तक बिहार की 8 सीटों पर कुल 36.20 फीसदी मतदान की खबर है। मतदाता आज सुबह से ही मतदान केंद्र पर लंबी-लंबी लाइनों में दिखे। कहीं—कहीं से छिटपुट हांगामे की खबरों को छोड़ दें तो मतदान अब तक शांतिपूर्ण है। बिहार में आखिरी चरण के चुनाव में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में मतदान हो रहा है।

बक्सर दियारा क्षेत्र में अश्वरोही बल तैनात

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार नालंदा में दो बजे दिन तक 36.21 फीसदी, पटना साहिब में 35.69, पाटलिपुत्रा में 35.57, आरा में 35.69, बक्सर में 36.95, सासाराम में 35.80, काराकाट में 37.14 तथा जहानाबाद में 36.89 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। बक्सर से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि वहां सिमरी प्रखंड के दियारा क्षेत्र में स्थित बेनीलाल का डेरा, चक्की गांव स्थित कई बूथों पर एक खास समुदाय द्वारा वोटरों को मारपीट कर भगाने का मामला सामने आया। नैनीजोर समेत वहां के कई इलाकों में लोगों को वोट देने से रोकने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की अश्वरोही टुकड़ी को तैनात किया गया, जिसके बाद वहां हालात काबू में हुए।

swatva

पटना में तेजप्रताप के गुर्गों का हंगामा

उधर पटना में राजद नेता और लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों पर मीडिया वालों से मारपीट करने की खबर आ रही है। इस दौरान कुछ मीडिया वालों के कैमरे टूट गए। तेजप्रताप यादव ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उधर वोटर लिस्ट में लालू के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव की फोटो की जगह किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो लगी होने का मामला सामने आया है। चुनाव अधिकारी ने इसे मानवीय भूल करार देते हुए जांच की बात कही है।

मालूम हो कि सातवें चरण में दोपहर 1 बजे तक 26.5 फीसदी मतदान हुआ है, जिसमें नालंदा में 24 फीसदी, पटना साहिब में 23.56 फीसदी, पाटलिपुत्र में 28.4 फीसदी, आरा में 22.26 फीसदी, बक्सर में 25 फीसदी, सासाराम में 25.28 फीसदी, काराकाट में 27 फीसदी और जहानाबाद में 34 फीसदी मतदान हुआ है।बिहार की 8 सीटों पर अंतिम चरण में कुल 157 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें 137 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं। रविशंकर प्रसाद, शत्रुघ्न सिन्हा, आरके सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, राम कृपाल यादव, मीसा भारती, जगदानंद सिंह, मीरा कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, सुरेंद्र यादव व चंदेश्वर चंद्रवंशी की किस्मत इस चुनाव में दांव पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here