पटना : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आज दूरदर्शन टीम पर हमला कर दिया। घटना में एक कैमरामैन सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सुरक्षाबल के जवान शामिल हैं। इस हमले में सुरक्षाबल के दो लोग घायल भी हुए हैं। नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी के अनुसार दंतेवाड़ा से लगभग 30 किलोमीटर दूर अरनपुर में माओवादियों ने पहले से ही घात लगा रखा था। दूरदर्शन टीम किसी चुनावी डाक्यूमेंट्री निर्माण के लिए मोटरसाइकल पर सवार होकर जा रही थी। तभी नक्सलियों ने हमला कर दिया। मारे जाने वालों में सब-इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप, सहायक आरक्षक मंगलू और ओडिशा के रहने वाले दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू शामिल हैं। दूरदर्शन ने छत्तीसगढ़ में चुनाव की कवरेज के लिए एक कैमरा टीम तैनात किया था। इस टीम में कैमरामैन अच्युतानंद साहू, रिपोर्टर धीरज कुमार और सहायक मोरमुक्त शर्मा शामिल थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity