घोटालेबाज परिवार न लगाए जयप्रकाश की तस्वीर, पोस्टर से कांग्रेस गायब

0

पटना : राजद द्वारा संपूर्ण क्रांति दिवस मनाए जाने को लेकर नादानी पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर में राजद नेताओं के साथ जयप्रकाश नारायण की भी तस्वीर लगाई गई है।वहीं, इस पोस्टर में कहीं भी कांग्रेस को जगह नहीं दी गई है। इधर, अब पोस्टर को लेकर भाजपा के तरफ से भी बयानबाजी शुरू हो गया है।

संपूर्ण क्रांति की बात करना बिल्कुल ही शर्म वाली बात

भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार में सबसे अधिक घोटाला किया हो उनके साथ जयप्रकाश जी की तस्वीर लगाना और संपूर्ण क्रांति की बात करना बिल्कुल ही शर्म वाली बात है। इससे अधिक शर्म बाली बात शायद ही कुछ हो। जायसवाल ने कहा कि संपूर्ण क्रांति दिवस वैसी पार्टी मनाने जा रही है, जिसमें सिर्फ एक ही खानदान का बर्चव है।

swatva

5 जून 1974 को याद करे RJD

इसके आगे उन्होंने कहा कि राजद के लोगों को 5 जून 1974 याद कर लेना चाहिए। जिस दिन जयप्रकाश नारायण जी ने भाषण दिया था। जयप्रकाश जी ने कहा कि जात-पात तोड़ दो, तिलक दहेज छोड़ दो..समाज के प्रवाह को नई दिशा में मोड़ दो। जयप्रकाश नारायण के आवाहन पर उस दिन हजारों लोगों ने अपना-अपना जनेऊ तोड़ दिया था।

इसके साथ ही जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति विचारधारा के जिन-जिन बिन्दुओं को गांधी मैदान के भाषण में कहा था और जो सपना बिहार के लिए देखा था उस सपने को तोड़ने का काम सबसे अधिक किसी ने किया है तो वह राजद परिवार है।

संजय जायसवाल ने कहा कि राजद के तरफ से संपूर्ण क्रांति की बात करना सही नहीं है। राजद परिवारवाद का फोटो लगाए जयप्रकाश की तस्वीर लगाने से जयप्रकाश की आत्मा को दुख पहुंचता है। इसलिए राजद ऐसा काम ना करें।

इधर, राजद की ओर से पटना में लगाये गए पोस्‍टरों ने कांग्रेस के लिए कुछ कशमकश वाली स्थिति पैदा कर दी है। वैसे तो इस पोस्टर को लेकर राजद और लालू परिवार के अंदर भी चर्चा हो रही है। तो दूसरी तरफ इस पोस्ट में कांग्रेस को जगह ना देने पर कांग्रेस के अंदर भी मंत्रणा हो रही है।

बहरहाल, देखना यह है कि द्वारा भाजपा और कांग्रेस को किस प्रकार प्रतिक्रिया दिया जाता है या फिर तेजस्वी यादव अपने संपूर्ण क्रांति दिवस अभियान पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here