डांटे मत, आप अभिभावक हैं विधायक डर जाएंगे- विस अध्यक्ष

0

पटना : डांटे मत, आप अभिभावक हैं विधायक महबूब आलम डर जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष के इस टिप्पणी के बाद सदन में सब लोग हंस पड़े।

दरअसल, विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही के दौरान माले विधायक महबूब आलम ऑनलाइन जवाब पढ़कर सदन में नहीं पहुंचे थे।विधायक महबूब आलम का सवाल आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उनसे पूरक पूछने के लिए कहा था। इसके बाद महबूब आलम अपनी जगह पर खड़े होकर कहा कि मैं ऑनलाइन जवाब नहीं देख पाया हूं। इसके बाद विजय कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को कहा कि जवाब पढ़ दीजिए।

swatva

जैसे ही मंगल पांडेय जवाब देने के लिए उठे, इसी बीच जदयू के वरिष्ठ नेता व मंत्री विजेंद्र यादव ने चुटकी लेते हुए जवाब ऑनलाइन होने की बात कही। विजेंद्र यादव की टिप्पणी के बाद विस अध्यक्ष ने कहा कि डांटे मत, आप अभिभावक हैं विधायक महबूब आलम डर जाएंगे। विजेंद्र यादव को लेकर विजय कुमार सिन्हा की इस टिप्पणी पर सदन में सब लोग हंस पड़े।

वहीं, इस मामले पर चुटकी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी जगह पर उठ खड़े हुए और कहा कि अध्यक्ष महोदय आजकल नेटवर्क की बड़ी समस्या है इसीलिए महबूब आलम जी ऑनलाइन जवाब नहीं पढ़ पाए होंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि कॉल ड्रॉप की भी समस्या है और भाजपा के कॉल ड्रॉप मिनिस्टर कोई काम नहीं कर रहे।

तेजस्वी यादव के इतना कहते ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देखिये हर चीज में राजनीति ठीक नहीं, फिर जाके कार्यवाही गतिमान हुई। वहीं, सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा प्रकरण के बाद सदन में शोर-शराबा देखने को नहीं मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here