JDU चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पद से हटाये गए डॉक्टर राजीव, जिम ट्रेनर पर गोली चलवाने का आरोप

0

पटना : राजधानी पटना के नामी फिजियोथैरेपिस्ट और जदयू नेता राजीव सिंह पर पार्टी संगठन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। जनता दल यूनाइटेड ने डॉक्टर साहब का नाम उपाध्यक्ष पद से काट दिया है।

डॉ सुनील ने की कार्रवाई

दरअसल, बीते दिन पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र में जिम ट्रैनर पर हुई गोलीबारी में जिस प्रकार डॉ राजीव सिंह का नाम सामने आया है, उसके बाद से जदयू ने उन्हें चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। उनपर यह करवाई जनता दल यूनाइटेड के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ने की है।

swatva

राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू से पूछताछ

मालूम हो कि पटना में एक जिम ट्रेनर पर हुए जानलेवा हमले में जनता दल यूनाइटेड के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू को पटना पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। डॉ. राजीव के ऊपर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी खुशबू के साथ मिलकर 26 वर्षीय जिम ट्रेनर विक्रम सिंह की हत्या कराने के इरादे से उन पर हमला करवाया। जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला कराने के मामले में डॉ. राजीव और उनकी पत्नी खुशबू के खिलाफ कदम कुआं थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह घटना शनिवार की है।

5 गोली लगने के बाद भी 2.5 किलोमीटर खुद से चलाया स्कूटी

जानकारी के अनुसार कदमकुआं के बुद्ध मूर्ति इलाके के पास जिम ट्रेनर विक्रम अपने स्कूटी पर बैठकर पटना मार्केट में स्थित अपने जिम सेंटर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधी द्वारा विक्रम पर 5 गोलियां दाग दी गई। हालांकि, 5 गोलियां लगने के बाद भी विक्रम किसी तरीके से तकरीबन 2.5 किलोमीटर तक अपनी स्कूटी चला कर पीएमसीएच पहुंचे जहां पर उनका ऑपरेशन किया गया।

1100 बार फोन पर बातचीत

वहीं, शुरुआती जांच में इस बात को लेकर जानकारी मिली है कि विक्रम और डॉक्टर की पत्नी खुशबू पहले से एक-दूसरे को जानते थे और घंटों फोन पर बातें किया करते थे। अब तक विक्रम और खुशबू के बीच तकरीबन 1100 बार फोन पर बातचीत हुई है।

गौरतलब है कि, डॉ राजीव कुमार सिंह चिकित्सा प्रकोष्ठ के दक्षिण बिहार के उपाध्यक्ष थे और उन्हें तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया गया है। उनको पद मुक्त करने से संबंधित आदेश प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने 18 सितंबर की तारीख में जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here