नवादा : जिले के रजौली प्रखण्ड में यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया हैं। प्रखण्ड के प्राणचक गांव के युवक द्वारा युवती को 2 साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता आ रहा हैं। युवती के द्वारा शादी करने की बात कहने पर युवक के परिजन द्वारा 10 लाख रुपए की दहेज की मांग की गई।
इधर लड़की की मजदूर माता-पिता के द्वारा बताया जा रहा कि दहेज के विरोध करने पे लड़का पक्ष के द्वारा धमकी दिया जा रहा हैं।
उक्त मामले की शिकायत महिला थाना नवादा में लड़की के परिजन द्वारा किया गया है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।