वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव मंजूर नहीं होने के कारण देश भर के सभी सरकारी बैंकों में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल रहेंगे। आगामी 31 जनवरी से बैंक यूनियनों ने दो दिन की हड़ताल की घोषणा की है। इसके अलावा यूनियन ने मार्च के महीने में तीन दिन और एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने कहा है कि 31 जनवरी और एक फरवरी को बैंकों में हड़ताल रहेगी। वहीं मार्च में 11 से 13 तक हड़ताल रहेगी। बैंक यूनियन ने एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी घोषणा की है।
बैंक यूनियनों की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि की जाए। तथा बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो, साथ ही एनपीएस को खत्म किया जाए। रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर करना तथा कांट्रैक्ट और बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के लिए समान वेतन लागू हो।