डीएम—एसएसपी ने चुनावी तैयारियों की दी जानकारी

0

पटना : आज राजधानी पटना के डीएम कुमार रवि और पटना की एसएसपी गरिमा मल्लिक ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रशासन की तैयारियों के बारे में बताया। प्रेस वार्ता के दौरान संवाददाताओं के सवालों का जबाब देते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है। इसके उल्लंघन करने पर कठोर कानूनी करवाई की जाएगी। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बाद कोई भी सार्वजनिक सभा, रैली या जुलूस निकाला जाएगा तो उसके लिए प्रशासन और चुनाव आयोग से इज़ाज़त लेनी होगी। आज से यह अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है। अगर उक्त रैली या सभा कैंडिडेट के द्वारा किया जा रहा है तो उसके सारे खर्च और सारे आंकड़े चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

कुमार रवि ने कहा कि 24 घंटे के भीतर जितने भी पोलिटिकल पोस्टर-बैनर शहर में लगे हुए हैं उसे हटाने का निर्देश दे दिया गया है। आज संध्या तक सभी को हटा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी ऑफिस में कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाई देगा। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर नहीं बजेगा। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की पूरी नज़र राजनीतिक गतिविधियों पर रहेगी। उन्होंने कहा कि 19 कोषांग का निर्माण किया गया है और इसके माध्यम से निर्वाचन की सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है। मतदाता सूची पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोल में नये मतदाता अप्लाई कर सकते हैं। नॉमिनेशन के आखिरी दिन तक वे ऐसा कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन (1950) और एक पोर्टल के माध्यम से चुनाव और वोटर कार्ड की सारी जानकारी हासिल की जा सकती है। जितने भी मतदाता है उन्हें एपिक कार्ड भी बना हुआ है। इन सबसे जुड़ी जानकारी कॉमन सर्विस सेंटर से ली जा सकती है। डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर भी शुरू किया गया है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष इन्तेज़ाम है। उन्हें मतदाता केंद्र तक ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी मुहैया कराया जाएगा। पटना के डीएम ने कहा कि लोकसभा में चुनाव लड़नेवाले कैंडिडेट के खर्च करने की सीमा तय कर दी गई है। 70 लाख रुपये एक कैंडिडेट खर्च कर सकता है। प्रत्येक विधानसभा ने तीन टीमें गठित की गई हैं। वीडियो सर्विलांस टीम भी बनाई गई है। सारे खर्च और सारी गतिविधियों का आकलन किया जाएगा यदि वे प्रचार वाहन का इस्तेमाल करते हैं या किसी मैदान में कोई कार्यक्रम करते हैं तो प्रशासन से अनुमति लेना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नज़र रहेगी। सोशल मीडिया जैसे वेब पोर्टल, साइट, फ़ेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप पर भी कोई पोलिटिकल संदेश या प्रचार किया जाएगा तो उस पर भी करवाई की जायेगी। वहीं पटना की एसएसपी गरिमा मल्लिक ने कहा कि अवैध हथियार और कारतूस पर करवाई शुरू कर दी गई है। 4 हज़ार प्रस्ताव करवाई के लिए भेजी जा चुकी है। 3 हज़ार मीट्रिक टन शराब जब्त किए जा चुके हैं। विभिन्न नाका की चेकिंग शुरू की जा चुकी है। चुनाव के लिए सुरक्षकर्मियों की तैनाती की योजना बनाई जा रही है। जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि 50 हज़ार से ज्यादा खर्च करने पर कैंडिडेट से पूछताछ की जाएगी। बाकी पैसों का लेनदेन चेक और डिमांड ड्राफ्ट से किया जा सकता है। व्यापारिक उद्देश्य से ले जा रहे पैसों पर किसी को असुविधा न हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा।

swatva

4610 मतदान केंद्र बने हैं। ईवीएम विविपैट जागरूकता कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है। कार्यशाला में 5 लाख से ज्यादा लोग भाग ले चुके हैं।

(मानस द्विवेदी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here