पटना : बिहार में जमुई के डीएम आवास के बाहर 24 घंटे के ड्रामे के बाद आखिरकार डीएम धर्मेंद्र कुमार की पत्नी, जो उनके आवास पर धरने पर बैठी थीं, उन्हें वहां से पुलिस ने हटा दिया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं वत्सला, कब हुई डीएम से उनकी शादी और शादी के बाद वत्सला तथा डीएम धर्मेंद्र कुमार के बीच ऐसा क्या हुआ कि उनके बीच तलाक की नौबत आ गई?
दरअसल, 2013 बैच के आईएएस धर्मेंद्र कुमार और उनकी 26 वर्षीया पत्नी वत्सला सिंह की शादी 11 मार्च 2015 को हुई थी। वत्सला पटना के पाटलिपुत्र इलाके में स्थित एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं। शादी बहुत धूमधाम से हुई थी। लेकिन शादी के 2 साल के अंदर ही मियां—बीवी के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी साल मार्च महीने में धर्मेंद्र कुमार ने पटना के परिवार कोर्ट में वत्सला से तलाक के लिए अर्जी दायर की है जिस पर सुनवाई चल रही है।
क्यों डीएम और वत्सला सिंह के बीच हुआ मनमुटाव?
जमुई पहुंची वत्सला सिंह का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनके पति ने उनसे तलाक देने के लिए किस कारण अर्जी दी है। उसका कहना है कि उसके ससुराल वाले हमेशा धर्मेंद्र का पक्ष लेते हैं और उस पर आरोप लगाते हैं कि वह केवल अंग्रेजी में बातें करती है और छोटे कपड़े पहनती है।
अंग्रेजी बोलने और छोटे कपड़े पहनना नहीं था पसंद
वत्सला का आरोप है कि वह अपने पति के साथ सुलह करने की कोशिश कर रही है मगर इसमें उनके पति धर्मेंद्र कुमार साथ नहीं दे रहे। दोनों के बीच विवाद सुलझाने के लिए परिवार कोर्ट समेत राष्ट्रीय महिला आयोग ने कई बार परामर्श के लिए बुलाया मगर वह प्रस्तुत नहीं हुए। जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र कुमार ने इस पूरे मुद्दे पर बात करने से इंकार कर दिया है और कहा कि, क्योंकि यह मामला कोर्ट में चल रहा है इसीलिए वह केवल कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे।