Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गया बिहार अपडेट

डीएम ने परैया और गुरारू में कर्मियों का वेतन रोका

गया : गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह राजकीय मध्य विद्यालय कोसदिहरा परैया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि बहुत से बच्चे पोशाक में नहीं आए थे। डीएम ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि बच्चों के अभिभावक को बुलाकर उनको समझाएं और इसके उपरांत उन्होंने विजय कुमार सिंह प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि छांव में बच्चों को बैठने के लिए यदि बेंच नहीं है तो वे जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कर बेंच की उपलब्धता कराएं। इसके उपरांत उन्होंने मध्याह्न भोजन में बन रहे भोजन को देखा एवं उसकी गुणवत्ता की जांच की और उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि कैशबुक को अपडेट करें। साथ ही छात्रवृत्ति योजना, पोशाक योजना, पुस्तक इन सब चीजों का रजिस्टर मेंटेन करें। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने परैया के महादलित टोला बूढ़परैया पंचायत में 2 साल से अर्द्धनिर्मित पानी टंकी पर निर्देश दिया कि 2 साल पहले इस योजना की पैसा निकासी कर ली गई थी। परंतु अब तक इसका कार्य पूर्ण नहीं किया गया। इसके लिए वार्ड सदस्य से 2 साल के सूद की वसूली करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी परैया को दिया। हर घर नल का जल योजना के तहत प्रत्येक घर में पानी का 3 कनेक्शन देना है। परंतु जांच के क्रम में पाया गया कि बहुत सारे महादलित टोला के घरों में केवल एक ही पानी का प्वाइंट दिया गया है। जिन घरों में शेष दो-दो प्वाइंट नहीं लगाए गए हैं, उसका पैसा मुखिया से वसूल करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। पंचायत सरकार भवन परैया खुर्द बनाने के बाद भी वहां कुछ भी बैठने की व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी परैया को निर्देश दिया गया कि पंचायत सरकार भवन में कुर्सी, टेबल, सोफा इत्यादि जरूरी सामान 15 दिनों के अंदर लगवाना सुनिश्चित करें। परैया खुर्द पंचायत के मुबारकपुर प्रारंभिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमे निरीक्षण के क्रम में कोई भी बच्चा स्कूली पोशाक में नहीं था एवं बहुत ही कम बच्चे उपस्थित थे। इसके लिये प्रभारी प्रधानाध्यापक विश्वजीत कुमार का वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।