डीएम भी नहीं कर रहे हैं कॉल रिसीव : बाढ़ पीड़ित

0

पटना : पटना जिले के संपतचक प्रखंड के मानपुर बैरिया में भी जल जमाव के कारण लोगों का जन-जीवन अस्त वयस्त हो गया है। लगातार बारिश से जलस्तर में वृद्धि हो रही है। अधिकतर घरों में पानी घुसने से लोग दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए हैं। बाढ़ से प्रभावित लोगों को सरकार के तरफ से किसी भी प्रकार का राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराया गया है, ना ही समाजसेवी पीड़ितों के बीच पहुंचे हैं।

जिलाधिकारी भी नहीं कर रहे हैं कॉल रिसीव

swatva

ग्रामीणों का आरोप है कि डीएम के सरकारी नंबर 94731911 98 पर मदद की गुहार लगाने के लिए दर्जनों बार कॉल किया गया। लेकिन, यह दुर्भाग्य है कि कॉल रिसीव नहीं किए जाते हैं या रिंग होते ही काट दिए जाते हैं। बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि आखिर समस्याओं के बारे में बताएं तो बताएं किसे।

एक सप्ताह से घर में नहीं जले हैं चूल्हे

बाढ़ पीड़ित सोना देवी, सुनीता देवी, मुकेश कुमार, मालती देवी, ने बताया कि जब से पटना में बारिश हो रही है, तब से जल जमाव के कारण घर के चूल्हे नहीं जले हैं। दाने-दाने के लिए मोहताज हैं। पड़ोसियों से मांग चांगकर चूड़ा, भूजा खाकर दिन काट रहे हैं। कोई सरकारी अधिकारी देखने तक नहीं आया कि हमलोग किस स्थिति में हैं जी रहे हैं या मर रहे हैं।

बदबू के कारण साँस लेने में भी दिक्कत

पूर्व मुखिया राकेश कुमार ने कहा कि मानपुर बैरिया कूड़ा डंपिंग यार्ड के कारण पानी में कचरा मिक्स होकर लोगों के घरों में पहुंच रहा है। जिससे साँस लेने में भी स्थानीय लोगों को काफी तकलीफें हो रही है। अब तलाब की मछलियां भी गंदे पानी और कचरा के कारण मरने लगीं हैं। जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की अविलंब मदद करे और महामारी को रोकने के लिए मानपुर बैरिया में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अति शीघ्र कराए। नहीं तो महामारी फैलने के बाद स्थिति भयावह हो जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here