DM ने बिरौली CO को कराया अरेस्ट, घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल
गोपालगंज : जिले के बिरौली प्रखंड सह अंचल के सीओ को आज पुलिस ने दाखिल खारिज के नाम पर बड़े पैमाने पर धांधली करने और सरेआम घूस लेने के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया। गोपालगंज डीएम के आदेश पर आज बुधवार को सीओ को तब गिरफ्तार किया गया जब वे समाहरणालय से बाहर निकले। फिलहाल सीओ को नगर थाने ले जाया गया है। बिरौली सीओ का हाल में ही एक घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद डीएम ने एसडीएम को इसकी जांच करने का आदेश दिया था।
एसडीएम ने जांच के क्रम में सीओ के बिरौली अंचल कार्यालय पर छापा मारा था। इस छापेमारी में एसडीएम को सीओ के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले और वायरल वीडिओ में बताया गया घूसखोरी का मामला सत्य पाया गया। छापे के दौरान एसडीएम को सीओ आफिस से पांच अलग—अलग राजस्व कर्मियों का डोंगल के साथ वहां अनधिकृत रूप से काम कर रहा एक चौकिदार भी मिला। एसडीएम ने चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद एसडीएम ने अपनी पूरी रिपोर्ट मय सबूत के डीएम गोपालगंज को भेजी। इसी रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आज जिलाधिकारी ने सीओ को गिरफ्तार करवा लिया। इधर गिरफ्तारी के बाद सीओ से मीडिया वालों ने प्रश्न पूछना चाहा तो वे तमतमा गए। सीओ की गिरफ्तारी के बाद पूरे गोपालगंज के सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली और बाकी विभागों की भी फिर से अच्छी तरह जांच कराने की बात कही है।