मुजफ्फरपुर : सोमवार को मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी की खबर मिली है। इस दौरान हिंसक भीड़ ने कुछ वाहनों में आग भी लगा दी। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए वहां पुलिस कैंप कर रही है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर चकमुरमुर में आज सुबह डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। धीरे—धीरे दोनों पक्षों की ओर से बड़ी संख्या में लोग जुट गए और पत्थरबाजी होने लगी। डीएम और एसएसपी भी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भी कोई पक्ष शांत नहीं हुआ।
पत्थरबाजी में कांटी थाने के सब इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। धीरे—धीरे पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ दिया और तीन लोगाें को गिरफ्तार कर लिया। वहां अभी भी हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।