Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कुख्यात रवि गोप जमानत मामले में पटना पुलिस और जेल प्रशासन के बीच अनबन

पटना : पिछले दिनों गिरफ़्तार 50 हजार के इनामी अपराधी रवि गोप को तीन दिनों में जमानत मिलने के मामले में बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जानकारी हो कि रवि गोप महज गिरफ्तारी के चार दिनों के भीतर ही कोर्ट से नियमित जमानत लेकर जेल से छूट गया। इसके बारे में पटना पुलिस को तब पता चला जब रवि जेल से निकलने के बाद फरार हो गया। जाहिर है की पुलिस इसके बाद हाथ मलती रह गई।

इस बीच इधर गृह विभाग को पटना पुलिस पत्र भेजने की तैयारी कर रही है। वहीं इस मसले को लेकर सिटी एसपी पश्चिमी अशोक मिश्रा ने अभी तक रेंज आईजी को जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी है।

वहीं पटना पुलिस के मुताबिक अन्य केस में रिमांड लेने के लिए जेल प्रशासन को प्रोडक्शन वारंट की दी गई थी। इसकी जानाकरी होने के वाबजूद उनके द्वारा रवि गोप को जेल प्रशासन ने सुबह में ही रिहा कर दिया।

जानकारी हो कि कुख्यात रवि गोप पर अपहरण कर हत्या समेत अन्य कई मामले है दर्ज हैं। इन आरोप के आधार पर ही रवि गोप को खुद की शादी के मंडप से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। 6 दिसंबर को पटना पुलिस और एसटीएफ ने उसे अथमलगोला से शादी करने के दौरान मैरेज हॉल से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि जमानत मिलने के बाद रवि गोप नेपाल फरार हो गया है।