Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बक्सर बिहार अपडेट

भ्रष्टाचार में बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी सस्पेंड

बक्सर : निगरानी की छापेमारी और आय से अधिक संपत्ति का खुलासा होने के बावजूद करीब 8 म​हीनों से अपने पद पर बने रहे बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी को आखिर बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया। कृषि विभाग ने डीएओ के निलंबन संबंधी अधिसूचना जारी कर कहा है कि निगरानी ब्यूरो के एसपी ने 1 दिसंबर 2022 को सूचित किया था कि बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ 90 लाख की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की एफआईआर दर्ज हुई है। इसी आलोक में उन्हें निलंबित किया गया।

अनुसंधान के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने निगरानी की जांच टीम से असहयोगात्मक रवैया अपनाया और अपने पद पर काम करते रहे। वे निगरानी द्वारा मांगी जा रही आय से संबंधित जानका​री देने में आनाकानी कर रहे थे। इसी को लेकर अब कृषि विभाग ने निगरानी ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया।