मढ़ौरा : रेल इंजन फैक्ट्री के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ग्रामीणों को बड़ी सफलता हाथ लगीI ग्रामीणों के अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन के शुरू होते ही सकते में आ गयाI एसडीओ विनोद कुमार तिवारी के पहल पर कंपनी के अधिकारीयों ने धरना पर बैठे ग्रामीणों के साथ बातचीत की और यहां से निकलने वाले इंजन पर मढ़ौरा नाम लिखने पर अपने तरफ से सहमती दे दीI कंपनी ने स्पष्ट किया अब रेल कारखाना से निकालने वाले पहले से सभी तैयार इंजन पर फिलहाल पेंट से बड़े अक्षर से मढ़ौरा निर्मित लिखा जायेगाI कंपनी ने स्थानीय लोगों को रोजगार के मुद्दे पर भी नरम रुख अपनाया और इस हेतु शनिवार को कंपनी कर्मियों और आन्दोलनकारियों के साथ बातचीत करने की सहमति दे दीI आन्दोलनकारियों के दो प्रमुख मुद्दे पर निर्माण कंपनी के सकरात्मक पहल पर आन्दोलनकारियों ने भी अपना नरम रुख दिखाया और अपना अनिश्चितकालीन धरना स्थगित कर दियाI रेल कंपनी ने आन्दोलनकारी से कहा कि रेलवे बोर्ड की तरफ से भी संकेत मिले हैI इस संकेत के अनुसार अब यहां से निकालने वाली रेल डीजल इंजन पर मढ़ौरा निर्मित का नाम लिखा जाना है। फिलहाल निकालने वाले बन कर तैयार रेल इंजन पर पेंट से मढ़ौरा निर्मित लिखा जायेगा। बाद में मढ़ौरा नाम का डाई तैयार हो जाने पर रेल इंजन पर पेंटिंग के साथ ही मढ़ौरा निर्मित लिखा जायेगाI इसके लिए आन्दोलन पर बैठे ग्रामीणों से रेल कंपनी ने अधिकतम अगले तीन महीने का समय मांगा है। बता दे कि इस मुद्दे में मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी ने डीएम को एक पत्र लिखा थाI जिसमे स्थानीय जनभावना को देखते हुये मढ़ौरा से निकालने वाले रेल इंजन पर मेड इन रोजा के बदले मेड इन मढ़ौरा लिखने की मांग को उचित बताया थाI इसी सम्बन्ध में अमेरिकी रेल निर्माण कंपनी जीई ने भी रेल मंत्रालय से मुद्दे को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन से अवगत कराया था।
रेल फैक्ट्री में काम पर शनिवार को होगी वार्ता
आन्दोलन कर रहे ग्रामीणों के तरफ से जनक्रांति मोर्चा के संयोजक परमात्मा राय, मुखिया प्रतिनिधि हर्षवर्धन दीक्षित,कामरेड रामबाबू सिंह, राजेश सिंह, सकलदेव राय, संतोष राय, भार्दुल प्रसाद, शिवजी राय सहित अन्य लोग वार्ता में शामिल थेI रेल निर्माण कर रही अमेरिकी कम्पनी जीई ने पहले फेज में 50 स्थानीय लोगों को काम पर रखने की जानकारी दी। वही दुसरे फेज में शनिवार को फिर से आन्दोलन से जुड़े प्रतिनिधि मंडल से बात करने की अपनी सहमति दी।
मुद्दे को स्थानीय विधायक ने और दो सांसद ने दी थी प्रमुखता
रेल इंजन पर मेड इन रोजा के बदले मेड इन मढ़ौरा लिखा जाने के मुद्दे को स्थानीय विधायक जितेन्द्र राय ने विधानसभा में प्रभावी ढंग से उठाया था। जाप के संयोजक सांसद पप्पू यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर रेल मंत्री को एक ज्ञापन सौपा था और मांग सौपी थी। स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी इस मुद्दे पर आदोलन कर रहे लोगों का समर्थन करते हुए रेल मंत्री के समक्ष बात रखने को कहा था।
आन्दोलन कर रहे लोगों ने कहा कि ग्रामीणों को मिली सफलता
आन्दोलन कर रहे परमात्मा राय, हर्षवर्धन दीक्षित, मनोज गुप्ता, राजेश राय व अन्य ग्रामीण ने कहा कि उन्हें उनके मुद्दों पर प्रारंभिक सफलता मिली है। मढ़ौरा रेल इंजन फैक्ट्री से निकालने वाले रेल इंजन पर मेड इन रोजा लिखा होने से यहा के अस्मिता पर सवाल था। इस मुद्दे पर सकरात्मक पहल हुई है दुसरा मुद्दा रेल फैक्ट्री में स्थानीय लोगों के रोजगार पर भी कम्पनी ने वार्ता पर बुलाया है जहा मोर्चा अपना पक्ष रखेगा।
ग्रामीणों के अनिश्चिकालीन धरना के पहले दिन ही प्रशासन ने दोनों पक्ष के बीच बातचीत के लिए माहौल बनाने का प्रयास किया। आन्दोलनकारी एयर रेल कम्पनी के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है। फिलहाल बातचीत से संतुष्ट ग्रामीणों ने अपना धरना खत्म कर लिया है।
(संजीव कुमार)