Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

दिनभर सस्पेंस के बाद सामने आए तेजप्रताप, कहा— हर हाल में लेंगे ऐश्वर्या से तलाक

पटना : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के तलाक को लेकर असमंजस बना हुआ है। उनके द्वारा दायर तलाक की अर्जी पर आज सुनवाई होनी थी। सुबह से ही पटना का मीडिया ऐसी खबरें चला रहा था, जिनके मुताबिक तेजप्रताप यादव तलाक की अर्जी वापस लेने वाले हैंं। तेजप्रताप के वकील ने बताया कि उनकी कोशिश है कि इस शादी को बचा लिया जाए। तेजप्रताप यादव के वकील के इस बयान ने ही मीडिया में यह खबर उड़ा दी कि वे अर्जी वापस ले रहे हैं। चूंकि सुनवाई बंद कमरे में हुई, अत: किसी को भी कुछ पता नहीं चला कि अंदर आखिर क्या हुआ। लेकिन शाम में सुनवाई के बाद कोर्ट से बाहर निकले तेजप्रताप ने इन सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे तलाक के मामले पर अटल हैं। उनकी ऐश्वर्या से बेमेल शादी हुई है और वे हर हाल में उनसे तलाक चाहते हैं।
मीडिया के सामने तेजप्रताप के इस बयान ने दिनभर चले सस्पेंस को समाप्त कर दिया। आपको बता दें कि इससे पहले तेजप्रताप यादव ने तलाक अर्जी दाखिल करने के बाद मीडिया के सामने कहा था कि उनकी शादी उनकी मर्जी के बिना कराई गई थी और शादी के बाद से ही वो घुट-घुटकर जी रहे हैं। तेजप्रताप यादव ने कहा था कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या अलग माहौल में पली-बढ़ी हैं और उसलिए उनके साथ उनका तालमेल नहीं बैठ पा रहा है।
मालूम हो कि तेज प्रताप ने पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, जिस पर पटना की फैमिली कोर्ट में गुरुवार को पहली सुनवाई हुई। सूत्रों के अनुसार, तेजप्रताप अपने वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे और साफ कर दिया कि वह इस फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। मामले की सुनवाई बंद कमरे में हुई। इस मामले में दलीलें सुनने के बाद अदालत ने सुनवाई 8 जनवरी, 2019 तक के लिए टाल दी।

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में तेजप्रताप के अदालत नहीं पहुंचने की बात भी कही गई, पर बताया जा रहा है कि कोर्ट से बाहर निकलने के बाद तेजप्रताप ने कहा कि वह अपने फैसले पर कायम हैं और तलाक की अर्जी वापस नहीं लेंगे।

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह ही यह खबर आई थी तेजप्रताप यादव आज पटना कोर्ट पहुंचकर अपनी तलाक की अर्जी वापस ले सकते हैं। तेजप्रताप यादव के खास मित्र और पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मण प्रसाद ने तलाक अर्जी को लेकर ये बड़ा खुलासा किया था। लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने बताया था कि तेजप्रताप राजनीति में फिर से सक्रिय होना चाहते हैं, इसीलिए ब्रज से निकलने से पहले तेजप्रताप वचन देकर गए हैं कि वो आज अपने सारे विवाद खत्म करेंगे। लक्ष्मण प्रसाद की मानें तो तेजप्रताप ने उनसे यह भी कहा है कि वो आज अपनी तलाक की अर्जी को वापस ले लेंगे, ताकि परिवार में माहौल ठीक हो।