सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भरत मिलाप चौक से रेलवे कॉलोनी के बीच बाइक सवार अपराधियों ने दिल्ली जा रहे रेडिमेंट कपड़ा के व्यवसाई को दिन दहाडे बीचबाज़ार में गोली मारकर लगभग 6 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि रेडिमेंट कपड़ा व्यावसायी की दुकान हथुआ मार्केट में स्थित है, जो नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र कुंदन कुमार गुप्ता है। व्यावसायी नगर थाना क्षेत्र के साढा ढाला निवासी लाल बिहारी शाह के पुत्र रंजीत कुमार के साथ दिल्ली जा रहे थे। व्यावसायी व उनका साला हथुआ मार्केट से दिल्ली जाने के लिए हथुआ मार्केट से रिक्शा से सवार होकर छपरा जंक्शन जा रहे थे। बताया जाता है कि वे दोनों वैशाली एक्सप्रेस से जाने वाले थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा किया और मौका मिलते ही अपराधियों ने दोनों व्यवसायियों पर मिर्ची का पाउडर फेंक दिया और बैग छीनने की कोशिश की। पर इसमें वे सफल नहीं हुए ऐसा देख अपराधियों ने कुंदन के पैर में गोली मार दी और पैसो से भरा बैग लेकर फरार हो गए। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यावसायी को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां पुलिस ने घटना का जायजा लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity