Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

डिजिटल पेमेंट अब फुलप्रूफ, e-Rupee लॉन्च करेंगे पीएम मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में देश को नयी सौगात सौंपने वाले हैं। पीएम आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-वाउचर-बेस्ड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन e-Rupee लॉन्च करेंगे। इस प्लेटफार्म के जरिए लाभार्थियों को मिलने वाले फायदे बिना किसी बिचौलिया या मध्यस्थ के सीधा उन तक पहुंच जायेंगे। सेवाओं की लीक-प्रूफ डिलीवरी सुनिश्चित करने की दिशा में इसे केंद्र सरकार का एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।

क्या है ई-वाउचर-बेस्ड डिजिटल पेमेंट

दरअसल यह एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस प्लेटफार्म है जो बिना किसी कार्ड, ऐप या इंटरनेट बैंकिंग सिस्टम के काम करता है। यह एक QR code या SMS स्ट्रिंग बेस्ड ई-वाउचर है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल पर भेजा जाता है। इस वन टाइम पेमेंट उपाय का उपयोग करने वाले को बहुत आसानी से अपना वाउचर रिडीम करने में सहूलियत होती है। इसके लिए सर्विस प्रोवाइडर पर किसी कार्ड, डिजिटल पेमेंट ऐप या इंटरनेट बैंकिंग को एक्सेस करने की जरूरत नहीं होती।

किसी बिचौलिये की जरूरत नहीं

e-Rupee बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के लाभार्थियों और सर्विस प्रोवाइडरों को डिजीटली आपस में जोड़ता है और यह भी सुनिश्चित करता है कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सर्विस प्रोवाइडर को पेमेंट किया जाए। प्रीपेड होने की वजह से यह किसी भी मध्यस्थ को शामिल किए बिना सर्विस प्रोवाइडर का समय पर भुगतान करता है।