बक्सर में घर के वॉटर पंप से निकलने लगा डीजल, प्रशासन-ग्रामीण सब हैरान

0

बक्सर/पटना : बक्सर से एक हैरान करने वाली खबर है। यहां एक गांव में एक व्यक्ति के घर में लगे वाटर पंप से अचानक डीजल निकलने लगा। यह खबर जंगल की आग की तरह आसपास के गांवों में फैली और वहां भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। किसी ने इसकी सूचना प्रशासन को दी जिसके बाद जिला प्रशासन ने पीएचईडी के इंजीनियरों को जांच का आदेश दिया है। वाकया बक्सर के चरित्रवन गांव में शिवानंद राय के घर पेश आया है।

जानकारी के अनुसार चरित्रवन गांव निवासी शिवानंद राय के घर लगे नल से कुछ दिन से जो पानी निकल रहा था उसका गंध पेट्रोलियम जैसा महसूस होने लगा। कुछ दिन बाद पानी में डीजल जैसे गंध की मात्रा और बढ़ गई। इसके बाद अब तो घर का पानी पीने के बिल्कुल ही लायक नहीं रहा तो गांव में नल से डीजल निकलने की चर्चा होने लगी। जानकारी पाकर बक्सर एसडीओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीएचईडी के इंजीनियरों को जांच पर लगाया। फिलहाल पानी के सैंपल को लैब जांच के लिए भेजा गया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here