पहचान लिया न मुझे, जब सीएम योगी ने वर्षों बाद मां से मिलने पर पूछा…
लखनऊ/देहरादून : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 28 वर्षों बाद जब उत्तराखंड में अपने पैत्रिक गांव पंचूरी पहुंचे तो उन्होंने अपनी बूढ़ी मां से मिलते ही पूछा कि-‘पहचान लिया न मुझे’। तब मुस्कुराते हुए उनकी मां ने जवाब दिया कि ‘हां बेटा, पहचान लिया’। यूपी सीएम योगी मंगलवार से ही तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा वे अपने गांव में अपने परिजनों से भी वर्षों बाद मिले हैं।
योगी आदित्यनाथ की उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में गांव पंचूर स्थित अपने घर के दौरे की तस्वीरें और वीडियो मीडिया की सूर्खियां बटोर रही हैंं। एक वीडियो में दिख रहा है कि योगी आदित्यनाथ अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं। एक अन्य वीडियो जो आज बुधवार का है, उसमें वे अपने भतीजे यानी छोटे भाई के बेटे के मुंडन संस्कार में शामिल होकर बच्चे की मासूमियत पर मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं। इस दौरान उनका पूरा परिवार वहां मौजूद था।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी बुधवार के दिन तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। संभव है कि गुरुवार के दिन वे लखनऊ लौट जाएं। इस प्रकार योगी जी मंगलवार और बुधवार की रात अपने गांव में ही रात्रि विश्राम के लिए रुक रहे हैं। बुधवार की सुबह से ही उनके घर पर उनसे मिलने के लिए दूर दराज से रिश्तेदार और आसपास के ग्रामीण पहुंच रहे हैं। इस दौरान योगी ने सबका हालचाल पूछा और कई ग्रामीणों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।