डायबिटीज मुक्त भारत के लिए ली गई शपथ

0

पटना : जैसे दीमक विशाल वृक्ष को खोखला कर देता है, जंग लोहे को खा जाता है, उसी प्रकार जंकफूड हमारे शरीर के इम्यून को खोखला कर रहा है। यही कारण है कि आज भारत में डायबिटीज महामारी का रूप ले चुका है। नियमित जीवनशैली और व्यायाम से डायबिटीज से हम बच सकते हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश को डायबिटीज मुक्त करने के लिए आज पटना के गांधी मैदान में ‘walk for life’ अभियान का आयोजन किया गया। इसके तहत वहां गांधी मूर्ती के पास डायबिटीज के खिलाफ लड़ाई का शपथ लिया गया जिसका आयोजन आस्था फाउंडेशन के द्वारा किया गया।
इस मौके पर बताया गया कि देश में डायबिटीज रोगीयों की संख्या लगातार बढ़ रही है। समय रहते सरकार और लोगों को इसके रोकथाम की कोशिश करनी पड़ेगी, नहीं तो आनेवाली पीढ़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने बच्चों को शपथ दिलवाई कि वे जंकफ़ूड नहीं खायेंगे और प्रतिदिन व्यायायम करेंगे तथा दूसरों को भी करने के लिए कहेंगे। उन्होंने बच्चों को जंकफ़ूड और आरामतलबी जीवन के नुकसान भी बताए।

राजन कुमार/मानस दुबे

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here