इस वक्त आईपीएल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। भारत के दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। फ्रेंचाइजी ने इस बार उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी गई है।
मालूम हो कि फ्रेंचाइजी ने इस बार आल राउंडर रविन्द्र जडेजा को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। वहीं, धोनी को 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि टीम की कप्तानी जडेजा को सौंपी जा सकती है। साथ ही यह कयास भी लगाए जा रहे थे कि महेंद्र सिंह धोनी इस बार टीम में मेंटर की भूमिका में रहेंगे। जानकारी हो कि इस बार कई टीमों के कप्तान बदले गए हैं।
IPL में आतंकी हमले का खतरा
वहीं, दूसरी तरफ ये खबर है कि इस बार IPL पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। हाल के दिनों में ATS की गिरफ्त में आए आतंकियों से पूछताछ में ये खुलासा हुआ है कि आतंकवादियों ने वानखेड़े स्टेडियम, ट्राइटेंड होटल और आसपास के रोड की रेकी की है और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।
सुरक्षा खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने स्टेडियम और खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही क्विक रिस्पॉन्स टीम, बम स्क्ववॉड और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ताकि आईपीएल का सुचारू रूप से आयोजन हो सके।